शिखर धवन, अभिनव मुकुंद ()
26 जुलाई, गॉल (CRICKETNMORE)। गॉल में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शिखर धवन ने धमाल मचाकर कमाल कर दिया। शिखर धवन 190 रन पर आउट हुए। लाइव स्कोर
ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
इसके अलावा चायकाल तक भारत की टीम ने 2 विकेट पर 281 रन बना लिए हैं। कोहली 1 और पुजारा 75 रन बनाकर खेल रहे हैं। ओपनर के तौर पर शिखर धवन और अभिनव मुकुंद ने बनाया ये खास रिकॉर्ड►