KXIP vs DC: शिखर धवन ने दूसरा शतक जड़कर रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाल इकलौते क्रिकेटर बने
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज शिखऱ धवन (Shikhar Dhawan) ने मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल के 38वें मुकाबले में इतिहास रच दिया। धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस...
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज शिखऱ धवन (Shikhar Dhawan) ने मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल के 38वें मुकाबले में इतिहास रच दिया। धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का में अपना लगातार दूसरा शतक जड़ा।
धवन ने 61 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन की पारी खेली। इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया, आइए जानते हैं।
Trending
5000 रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी
अपनी पारी में 62वां रन बनाते ही उन्होंने आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लिए। वह आईपीएल में यह मुकाम हासिल करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर ने ही इस टूर्नामेंट में 5000 रन बनाने का कारनामा किया है। उन्होंने 168 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज 5000 हजार रन बनाने के मामले में सुरेश रैना (172 पारी) को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
5000 run-getters in the IPL:
Suresh Raina (23 March 2019)
Virat Kohli (28 March 2019)
Rohit Sharma (01 Oct 2020)
David Warner (18 Oct 2020)
SHIKHAR DHAWAN (20 Oct 2020)#IPL2020 #KXIPvDC— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 20, 2020लगातार दो शतक
Shikhar Dhawan becomes the first player to hit hundreds in back to back innings in IPL.
— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 20, 2020
101(58)* vs CSK Sharjah
101(57)* vs KXIP Dubai#KXIPvDCधवन आईपीएल में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शारजाह में 58 गेंदों में नाबाद 101 रन की पारी खेली थी। यह उनके टी-20 करियर का भी यह दूसरा शतक है।
एक सीजन में दो शतक
Multiple 100+ scores in an IPL season
— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 20, 2020
4 Virat Kohli in 2016 (RCB)
2 Chris Gayle in 2011 (RCB)
2 Hashim Amla in 2017 (KXIP)
2 Shane Watson in 2018 (CSK)
2 Shikhar Dhawan (DC)#KXIPvDCधवन एक आईपीएल सीजन में दो या उससे ज्यादा शतक मारने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली (4 शतक, 2016), क्रिस गेल (2 शतक,2011), हाशिम अमला (2 शतक,2017), शेन वॉटसन (2 शतक, 2018) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने ही आईपीएल में यह कारनामा किया था।