बुरी खबर, पहले वनडे में ऋषभ पंत हुए चोटिल, अब दूसरे वनडे में यह दिग्गज भारतीय भी हुआ चोटिल !
17 जनवरी। दूसरे वनडे में शिखर धवन ने कमाल की बल्लेबाजी की ओर 96 रन बनाकर आउट हुए। भले ही धवन ने शतक नहीं जमाया लेकिन लगातार 2 वनडे में अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम में अपनी जगह को पक्की कर
17 जनवरी। दूसरे वनडे में शिखर धवन ने कमाल की बल्लेबाजी की ओर 96 रन बनाकर आउट हुए। भले ही धवन ने शतक नहीं जमाया लेकिन लगातार 2 वनडे में अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम में अपनी जगह को पक्की कर ली है।
आपको बता दें कि अपनी पारी के दौरान शिखर धवन चोटिल भी गए थे। धवन पैट कमिंस की बाउंसर से चोटिल हुए थे।
Trending
ऐसे में जब भारतीय टीम फील्डिंग करने आई तो शिखर धवन चोट के कारण फील्डिंग करने नहीं आए। उनकी जगह युजवेंद्र चहल फील्डिंग कर रहे हैं। गौरतलब है कि पहले वनडे में ऋषभ पंत भी चोटिल हो गए थे जिसके कारण दूसरा वनडे मैच नहीं खेल पाए।
Update: Shikhar Dhawan got hit on the rib-cage on his right side. He will not be taking the field today. Yuzvendra Chahal is in as his substitute. #TeamIndia #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) January 17, 2020