शिखर धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुने गए दिल्ली के कप्तान,इशांत शर्मा भी टीम में शामिल
अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) सहित 42 खिलाड़ियों को 10 जनवरी से शुरू होने जा रही भारत की घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali...
अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) सहित 42 खिलाड़ियों को 10 जनवरी से शुरू होने जा रही भारत की घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए दिल्ली की टीम के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। शॉर्ट लिस्ट किए गए खिलाड़ियों में अपनी कप्तानी में 2012 में भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद भी शामिल है। उन्मुक्त पिछले सीजन में झारखंड से खेले थे, लेकिन इस बार वह दिल्ली लौट आए हैं।
धवन को कप्तान बनाया गया है जबकि इशांत का आईपीएल में चोटिल होने के बाद से यह पहला प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिता होगा। चोटिल होने के कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं गए थे।
Trending
दिल्ली को हरियाणा, आंध्र प्रदेश, मुंबई, केरला और पुदुच्चेरी के साथ ग्रुप-ई में रखा गया है। सभी ग्रुप चरण के मैच मुंबई में खेले जाएंगे।
शॉर्ट लिस्ट हुए दिल्ली के खिलाड़ी : शिखर धवन (कप्तान), इशांत शर्मा, नीतीश राणा, अनुज रावत, जोंटी सिद्धू, क्षितिज शर्मा, हिम्मत सिंह, ललित यादव, ध्रुव शौरी, हितेन दलाल, प्रदीप भवन, सिमरजीत सिंह, सिद्धांत शर्मा, कुंवर बिधुरी, विकास मिश्रा, शिवांक वशिष्ठ, मनन शर्मा, मनजोत कालरा, कुलवंत खेजरोलिया, पवन नेगी, शिवम शर्मा, आयुष बडोनी, अंकुर कौशिक, योगेश नागर, ऋतिक कनौजिया, तेजस बड़ोका, वैभव कांडपाल, अजय अहलावत, करण डागर, उन्मुक्त चंद, लक्ष्मण चंद, लक्ष्मण सिंह सिंह, विनायक गुप्ता, सार्थक रंजन, प्रियांश आर्य, अर्चित बख्शी, सनत सांगवान, प्रदीप मलिक, वैभव रावल, पवन सुयाल, जतिन यादव।