रांची में खेला गया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में श्रेयस अय्यर(113) और ईशान किशन(93) ने धमाकेदारी बल्लेबाज़ी की जिसके दम पर मेजबानों ने 25 गेंद पहले साउथ अफ्रीका द्वारा सेट किया गया 279 रनों का टारगेट हासिल कर लिया। लेकिन इस मैच के बाद एक गज़ब की घटना देखने को मिली। दरअसल, मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान शिखर धवन साउथ अफ्रीकी कैप्टन केशव महाराज को धन्यवाद कहते नज़र आए।
शिखन धवन ने मैच प्रेजेंटेशन में दिल खोलकर अपनी बात रखी। वह बोले, 'मैं खुश हूं। मैं केशव महाराज का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी चुनी(खिलखिलाते हुए)। हमे लगा था कि डीयू आएगा और वो आया भी एक दम सही समय पर। मैं जरूर कहूंगा कि ईशान किशन ने काफी अच्छी पारी खेली। जिस तरह से उन्होंने साझेदारी की और गेम को आगे बढ़ाया वो देखना काफी शानदार था।'
बता दें कि इस अहम मुकाबले में शिखर धवन ने टॉस गंवा दिया था। ड्रेसिंग रूम से वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का मन बनाकर आए थे। सिक्का केशव महाराज के पक्ष में गिरा जिसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया यही कारण था जिसके चलते शिखर टॉस गंवाने के बावजूद पहले गेंदबाज़ी कर सके। इसी वज़ह से मैच के बाद शिखर केशव महाराज को धन्यवाद करते हुए खिलखिलाते कैमरे में कैद हुए।