आईपीएल 2022 के बाद भारतीय टीम को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। इन दोनों ही बड़े टूर्नामेंट्स पर अब भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन की नज़रें बनी हुई है और उन्होंने यह साफ भी कर दिया है कि वह अगले 2-3 साल क्रिकेट खेलने वाले हैं। इसी बीच अब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 पर भी अपने मन की बात रखी है जिसमें सेलेक्टर्स ने धवन और युजवेंद्र चहल को टीम में नहीं चुना था।
शिखर धवन ने बातचीत करते हुए कहा, 'मैं एक पॉजिटिव इंसान हूं। पिछले साल भारतीय टीम को लीड करना एक सपना पूरा होने जैसा था। टी20 वर्ल्ड कप के लिए मैं यही कहूंगा कि सेलेक्टर्स को लगा चुने गए खिलाड़ी मुझसे बेहतर हैं और यह ठीक भी है।'
धवन आगे बोले, 'सेलेक्टर्स जो भी फैसला लेते हैं मैं उसका सम्मान करूंगा। ऐसा लाइफ में होता रहता है, हमे इसे स्वीकार करना पड़ता है। हम सिर्फ अपना काम कर सकते हैं। मेरा फोक्स सिर्फ उस पर है जिसे मैं कंट्रोल कर सकता हूं और मुझे उन अवसरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना है जो मुझे मिल रहे हैं।
