Cricket Image for भारतीय क्रिकेटरों ने अपने चाहनेवालों से 'होली की बधाई' देते हुए की एक खास अपील, श (Shikhar Dhawan (Image Source: Google))
भारतीय क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को होली की बधाई दी और उनसे घरों में सुरक्षित रहने के लिए कहा। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट कर कहा, "होली की बधाई। यह त्यौहार आपके जीवन में खुशी, प्यार और सुख लेकर आए। सभी लोग सुरक्षित रहें।"
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिक्य रहाणे ने कहा, "सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं कि आप सभी घरों में रहकर अपने दोस्तों और परिवार के साथ सुरक्षित तरीके से होली मना रहे होंगे।"
Happy Holi May this festival of colours bring you happiness, love and joy. Stay safe everyone pic.twitter.com/EhMqInKos8
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) March 29, 2021
लोकेश राहुल ने कहा, "रंगों का त्यौहार आप सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए। आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं। सुरक्षित रहें और जिम्मेदारी से इसका आनंद लें।"