वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद नजदीक है। इस आईसीसी टूर्नामेंट को शुरू होने में दो महीनों से भी कम का समय बचा है, लेकिन अब तक इंडियन टीम के लिए नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा? इस सवाल का जवाब नहीं मिल सका है। कप्तान रोहित शर्मा भी यह मान चुके हैं कि नंबर चार पॉजिशन को युवराज सिंह के बाद से कोई भी खिलाड़ी अपना नहीं बना सका है जो कि एक चिंता का विषय है। वहीं इसी बीच अब शिखर धवन ने हिटमैन की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश की है।
जी हां, शिखर धवन ने उस खिलाड़ी का नाम दुनिया के सामने रखा है जो उनके अनुसार ओडीआई और वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया के लिए नंबर 4 की पॉजिशन पर बल्लेबाजी कर सकता है। शिखर धवन ने पीटीआई से बातचीत करते हुए अपना मत रखा। वह बोले, 'मैं सूर्यकुमार यादव को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहूंगा। वह एक अनुभवी खिलाड़ी है और लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है।'
Agree WIth Rohit Sharma?!#CricketTwitter #indVpak pic.twitter.com/r1zeDqhFMh
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 10, 2023
बता दें कि नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन चोटिल होने के कारण वह क्रिकेट से दूर हैं। यही वजह है इंडियन टीम में लगातार एक्सपेरिमेंट का दौर चल रहा है और नंबर 4 पर अब तक कई खिलाड़ियों को अजमाया जा चुका है। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं सूर्यकुमार यादव।