Advertisement

आईपीएल के जरिए वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनना चाहता है ये खिलाड़ी, 36 साल की उम्र में भी हार मानने को तैयार नहीं

शिखर धवन ने आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में वापसी का मन बना लिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 19, 2022 • 17:29 PM
Cricket Image for आईपीएल के जरिए वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनना चाहता है ये खिलाड़ी, 36 साल की उम्र मे
Cricket Image for आईपीएल के जरिए वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनना चाहता है ये खिलाड़ी, 36 साल की उम्र मे (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ Shikhar Dhawan ने आगामी आईपीएल के जरिए भारतीय टीम की वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल होने का इरादा जगजाहिर कर दिया है। दरअसल शिखर लंबे समय से भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं, जिस वज़ह से आगामी टी20 वर्ल्डकप में उनका नाम भारतीय टीम की स्क्वाड में शामिल होगा ऐसा कह पाना काफी मुश्किल है। इसी बीच अब खुद धवन ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं और कहा है कि वो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाना चाहते हैं।

आईपीएल 2022 में शिखर धवन Punjab Kings की टीम का हिस्सा है। शिखर को PBKS ने मेगा ऑक्शन के दौरान पूरे 8.25 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था, जिसके बाद अब शिखर आगामी सीज़न के लिए टीम के साथ जुड़े चुके हैं और क्वारंटाइन में हैं। इसी बीच उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए खुलासा किया है कि वो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना चाहते हैं।

Trending


शिखर ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप आने वाला है। मैं जानता हूं कि अगर मैं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करूंगा तो टीम का हिस्सा बन सकता हूं। मैं अपने लिए गोल सेट नहीं करता, मैं अपने खेल का मज़ा लेता हूं।' उन्होंने बात करते हुए आगे कहा 'अगर मेरी तैयारी मजबूत होगी तो मैं सबकुछ कर सकता हूं। मुझे यकीन है कि अगर मैं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करूंगा, तो वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा बन सकता हूं। ऐसा होगा या नहीं, यह तो समय ही बताएगा।'

इसी बीच शिखर ने आईपीएल पर बातचीत करते हुए यह भी कहा कि वह पंजाब किंग्स की टीम के साथ जोड़कर काफी खुश है, क्योंकि इस टीम में भी उनके कई अच्छे कनेक्शन है। वहीं ये बल्लेबाज़ दिल्ली की तरह पंजाब को भी अपना घर मानता है। बता दें कि शिखर के लिए भारतीय टीम की टी20 स्क्वाड में जगह बना पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। इस समय टीम के पास रोहित शर्मा और केएल राहुल के रुप में दो तगड़े ओपनर बल्लेबाज़ है, वहीं लाइन में यंग विस्फोटक बल्लेबाज़ ईशान किशन पर खड़े हैं। ऐसे में धवन को आईपीएल में बहुत बड़ा धमाका करना होगा, जिससे उनकी टीम में वापसी की उम्मीदें बढ़ सके।

बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल का आगाज़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 27 मार्च को करेगी। पंजाब की टीम को शिखर से काफी ज्यादा उम्मीदें होगी क्योंकि शिखर टीम में सलामी बल्लेबाज़ के अलावा अनुभवी खिलाड़ी की भूमिका भी निभाते नज़र आएंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement