आईपीएल 2022 के पांचवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान हैदराबाद के लगभग सभी गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई हुई। इन गेंदबाज़ों में थंगरासू नटराजन का नाम भी शामिल था लेकिन आखिरी के ओवरों में उन्होंने यॉर्कर्स की ऐसी बरसात की जिसने फैंस का खूब मनोरंजन किया।
नटराजन ने अपने कोटे के चार ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट लिए और ये दोनों विकेट उन्हें पारी के आखिरी ओवर में मिले। इस दौरान उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज़ी कर रहे शिमरोन हेटमायर का भी यॉर्कर पर ही काम तमाम करते हुए अपनी टीम को राहत दी। इससे पहले हेटमायर यॉर्कर्स को भी फुलटॉस बनाकर चौके-छक्कों के लिए भेज रहे थे लेकिन नटराजन के सामने उनकी एक न चली।
नटराजन की तेज़ गति वाली यॉर्कर सीधा उनकी स्टंप्स पर लगी औऱ उन्हें पवेलियन की ओर जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं, फैंस एक बार फिर से खुश हैं और उनका मानना है कि उनका थंगरासू नटराजन वापस आ चुका है और इस आईपीएल में एक बार फिर से धमाल मचाने वाला है।
Natarajan cleaned up dangerous Hetmyer with brilliant yorker!! #IPL2022 pic.twitter.com/XBAX9cQjFP
— Ashmin Aryal (@AryalAshmin) March 29, 2022