इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान को टीम में शामिल करने का फैसला अब खेल से आगे बढ़कर राजनीतिक बहस का रूप ले चुका है। पहले इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं और कुछ धार्मिक हस्तियों की प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं और अब शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट की एंट्री के बाद विवाद और तेज़ हो गया है।
गुरुवार को शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने KKR के मालिक शाहरुख खान पर सीधा निशाना साधते हुए कड़ा बयान दिया। दुबे ने कहा कि यदि शाहरुख खान बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम से बाहर करने का फैसला लेते हैं, तो पार्टी उनकी सराहना करेगी और उन्हें सम्मान देगी। हालांकि, उन्होंने ये भी चेतावनी दी कि यदि मुस्तफ़िज़ुर रहमान को IPL में खेलने दिया गया और फ्रेंचाइज़ी ने उनसे जुड़ी गतिविधियों से मुनाफा कमाया, तो उस धन के दुरुपयोग की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
आनंद दुबे ने दावा किया कि इस तरह की कमाई का इस्तेमाल कथित तौर पर भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने यहां तक कहा कि इससे “आतंकवाद को समर्थन” मिलने का खतरा भी पैदा हो सकता है। शिवसेना (UBT) प्रवक्ता ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी किसी भी हाल में ऐसा होने नहीं देगी और इस मुद्दे को केवल क्रिकेट या मनोरंजन से जुड़ा मामला नहीं मानती, बल्कि इसे राष्ट्रीय सुरक्षा और देशहित से जोड़कर देखती है।