Shoaib Akhtar All Time XI: पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी ऑलटाइम वनडे प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है। शोएब अख्तर जिन्होंने अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के बदौलत पाकिस्तान की टीम को कई मैच जितवाए उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में पाकिस्तान और भारत दोनों देशों के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है।
शोएब अख्तर ने अपनी ऑलटाइम वनडे प्लेइंग इलेवन 4 भारतीय और 4 पाकिस्तानी खिलाड़ियों का चुनाव किया है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर शोएब अख्तर की टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आ रहे हैं। वहीं शोएब अख्तर ने अपनी टीम का विकेटकीपर एम एस धोनी को बनाया है।
शोएब अख्तर की टीम में फिनिशर की भूमिका युवराज सिंह और एडम गिलक्रिस्ट निभा रहे हैं। वहीं अख्तर ने टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव को भी अपनी टीम में शामिल किया है। शोएब अख्तर की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम का कप्तान शेन वॉर्न को बनाया है।
