भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकाबले का मंच पूरी तरह से तैयार है लेकिन बारिश इस मैच का मज़ा किरकिरा कर सकती है ऐसे में हर क्रिकेट फैन इस समय यही दुआ कर रहा है कि इंद्र देवता 2 सितंबर के दिन थोड़ी सी कृपा कर दें ताकि फैंस को पूरा मैच देखने को मिल जाए। इस मैच को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट विशेषज्ञ भी काफी रुचि दिखा रहे हैं और इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज, शोएब अख्तर ने भी अपनी राय साझा की है।
अख्तर ने इस बड़े मैच से पहले भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान ने महत्वपूर्ण टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो वो भारत को हरा देंगे। वहीं, अख्तर ने इसके उलट भारत की जीत के लिए भी कहा कि अगर भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो पाकिस्तान हार जाएगा।
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए अख्तर ने कहा, 'अगर पाकिस्तान टॉस जीतता है और पहले बल्लेबाजी करता है, तो वो सचमुच भारत को हरा देंगे। हालांकि, अगर भारत टॉस जीतता है, तो पाकिस्तान मुश्किल में पड़ सकता है क्योंकि विकेट अभी तक ठीक नहीं हुए हैं और रात के समय में रोशनी में गेंद अच्छी तरह से नहीं आ रही है। इसलिए टॉस की भूमिका काफी अहम होगी।'