एशिया कप के सुपर-4 स्टेज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इस मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भारतीय टीम को ताना मारते हुए अपनी फाइनल इलवेन ढूंढने की सलाह दी है। शोएब अख्तर ने कहा बीते रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान को अपनी फाइनल इलवेन पता थी, लेकिन भारत इसको लेकर पूरी तरह कंफ्यूज है।
दरअसल, शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने भारत-पाक मुकाबले पर अपनी राय रखी। शोएब ने कहा, 'मैंने मुकाबले से पहले अपने दोस्तों और भारतीय फैंस से कहा था कि पाकिस्तान कैमबैक करेगा और बुरी तरफ भारत को मारेगा। लेकिन भारतीय टीम को दिल नहीं हारना है। इसी के साथ इंडिया को अपनी फाइनल इलेवन डिसाइड करनी होगी। मुझे समझ नहीं आता कि वह इतने कंफ्यूज क्यों हैं?'
अपनी बात आगे रखते हुए पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय टीम की कमजोर नब्ज़ भी पकड़ी। उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता इंडिया किस स्टाइल का क्रिकेट खेल रहा है। क्योंकि उनकी टीम से जो भी आ रहा है सब मार रहे हैं। सूर्यकुमार मार रहा है, केएल राहुल मार रहा है, ऋषभ पंत मार रहा है, हार्दिक भी मार रहा, रोहित शर्मा की फॉर्म नहीं है वो भी मार रहा है। लेकिन किसी को एंकर इनिंग खेलनी होगी, जैसा रिज़वान ने किया।'