Advertisement
Advertisement
Advertisement

'अल्लाह ने आपको सजा दी जलील किया', अफगानिस्तान पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को थ्रिलर मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया। शोएब अख्तर अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों के बरताव से काफी ज्यादा आग बबूले नजर आए और जमकर अफगान टीम को कोसा।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma September 08, 2022 • 12:39 PM
Cricket Image for Shoaib Akhtar Slams Afghanistan Cricket Team Asia Cup Pak Vs Afg
Cricket Image for Shoaib Akhtar Slams Afghanistan Cricket Team Asia Cup Pak Vs Afg (Shoaib Akhtar slams Afghanistan cricket team)
Advertisement

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाक टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 1 विकेट से जीत के बाद अफगान टीम की क्लास लगाई है। मैच के दौरान पाक खिलाड़ी आसिफ अली और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी इसी बात को लेकर शोएब अख्तर ने अफगान टीम को खरी-खरी सुनाई है।

शोएब अख्तर ने कहा, 'हम अफगानिस्तान से प्यार करते हैं उन्हें सपोर्ट करते हैं वो हमारे भाई हैं। हमनें हमेशा उनके बुरे वक्त में उनको सपोर्ट किया है लेकिन, ये क्या तरीका है कि आपने आसिफ अली को आउट करके उसको धक्का मारा। उससे बदतमीजी कर रहे हो। फिर एक और अफगानी खिलाड़ी आकर आसिफ अली को धक्का मार रहा है।'

Trending


शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'आप क्रिकेट खेलो, जोश दिखाओ हर चीज करो लेकिन बदतमीजी मत करो यार। आप धक्के मार रहे हो गाली दे रहे हो। ठीक है आप गालियां निकालो जो मर्जी करो लेकिन, बदतमीजी बर्दाश्त नहीं होगी। इसीलिए अल्लाह ने आपको सजा दी और एक पठान को दूसरे पठान से छक्का मरवाकर आपको जलील किया। रोते हुए बाहर गई अफगानिस्तान की टीम।'

शोएब अख्तर ने कहा, 'मुझे अफगानिस्तान टीम के इस रवैये से बहुत दुख हुआ। नसीम शाह इसीलिए गुस्से में था जो उन्होंने आसिफ अली के साथ बदतमीजी की थी। ये बदतमीजी बर्दाश्त नहीं होगी। मुझे बहुत गुस्सा है इस चीज का। आपका मान सम्मान करते हैं और आप ऐसा करते हैं। इसलिए आपके साथ आज ऐसा हुआ।'

यह भी पढ़ें: जीत के सौ बाप होते हैं और हार अनाथ होती है

शोएब अख्तर ने बोला, 'इंडिया के साथ हम इतने अच्छे से खेल रहे हैं और आप हमसे बदतमीजी करते हो। एक पठान ने बदतमीजी की तो दूसरे पठान ने मैच जीताकर दिखाया है। मैं आसिफ अली की जगह होता तो कुछ कर देता। रोते हुए अफगानिस्तान टीम बाहर गई है। रोना भी चाहिए।'


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement