आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को 41वें मैच में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बना दिए। एक समय पाकिस्तान की टीम 150 तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष कर रही थी लेकिन आखिरी ओवरों में शोएब मलिक का ऐसा तूफान आया जो स्कॉटलैंड को अपने साथ बहा कर ले गया।
मलिक ने 18 गेंदों में 54 रनों की आतिशी पारी खेलकर समां बांध दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 6 लंबे-लंबे छक्के भी देखने को मिले। हालांकि, मलिक ने सबसे बड़ा शिकार स्कॉटलैंड के स्पिनर क्रिस ग्रीव्स का किया। स्कॉटलैंड के कप्तान ने ग्रीव्स को आखिरी ओवर देकर सभी को हैरान कर दिया।ट
पारी का आखिरी ओवर स्पिनर से कराना कितनी बड़ी गलती थी इसका अंदाज़ा काइल कोएटज्र को लग गया होगा। इस ओवर में मलिक ने तीन छक्कों समेत कुल 26 रन लूट लिए और ना सिर्फ अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की बल्कि अपनी टीम को भी 189 के पहाड़नुमा स्कोर तक पहुंचा दिया।
Amazing performance
— Danyal Gilani (@DanyalGilani) November 7, 2021
Shoaib Malik hits 54 off 18 balls with six 6s pic.twitter.com/dA2u8kCrS1