पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक काफी शांत स्वभाव के माने जाते हैं और उन्हें मैदान पर आपने कभी भी किसी विवाद में शायद ही पड़ते हुए देखा होगा लेकिन अब कहानी बदल चुकी है और शोएब मलिक का गुस्से वाला अवतार भी फैंस को देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि मलिक अपने साथी खिलाड़ी को हड़काते हुए दिख रहे हैं।
ये घटना शनिवार (20 अगस्त) को कश्मीर प्रीमियर लीग (केपीएल) मैच के दौरान देखने को मिली जब अनुभवी शोएब मलिक अपना आपा खो बैठे। केपीएल में मीरपुर रॉयल्स और जम्मू जांबाज के बीच मैच खेला जा रहा था और मलिक की टीम फील्डिंग कर रही थी तभी 16 वें ओवर के दौरान कुछ हुआ और मलिक अपने साथी खिलाड़ी पर भड़क उठे।
मलिक का गुस्सा कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया। कई फैंस मलिक का ये वीडियो देखकर उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो मलिक की मीरपुर रॉयल्स 12 रन से मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर आ गई है। रॉयल्स ने जांबाज के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन जांबाज की टीम सिर्फ 160/8 पर ही सिमट गई।
Never saw Shoaib Malik that angry on field. He almost scold his teammates of Mirpur Royals.#KPL2022 #KheloAazadiSe pic.twitter.com/2XVYTc8JOt
— (@DSBcricket) August 20, 2022