टीम इंडिया से लगातार बाहर किए जाने पर श्रेयस अय्यर ने अपने दिल की बात कही है। उन्होंने माना कि जब आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों और फिर भी चयन न हो तो निराशा होती है, लेकिन टीम की सफलता हमेशा उनकी प्राथमिकता रहती है। अय्यर ने साफ किया कि मेहनत हर हाल में जारी रहनी चाहिए, चाहे लोग देखें या न देखें।
टीम इंडिया और मुंबई के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने चयन से बाहर किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए घोषित भारतीय टीम में उन्हें जगह नहीं मिली, जबकि उन्होंने आईपीएल 2025 में 600 से ज्यादा रन बनाए थे और पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया था। इसके बावजूद भारतीय चयन समिति ने उन्हें एशिया कप के स्क्वाड में शामिल नहीं किया।
अय्यर ने iQOO इंडिया के पॉडकास्ट में बताचीत करते हुए कहा, "जब आप जानते हो कि टीम में आपकी जगह बनती है और फिर भी मौका नहीं मिलता, तब निराशा होती है। लेकिन अगर कोई और लगातार अच्छा खेल रहा है और टीम के लिए बेहतर कर रहा है, तो आप उसका समर्थन करते हो। आखिरकार लक्ष्य टीम की जीत ही है। जब टीम जीतती है तो हर कोई खुश होता है।"
Shreyas Iyer reveals how he kept his focus and composure after the Asia Cup snub! pic.twitter.com/pkWfanXZjy
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) September 7, 2025