'ना पंत, ना केएल राहुल और नाही रोहित, ये खिलाड़ी बन सकता है भारत का अगला कप्तान'
जब से विराट कोहली ने इस बात की घोषणा की है कि वो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के लिए टी-20 कप्तानी नहीं करेंगे तब से कई दिग्गज और क्रिकेट फैंस अगले कप्तान के नाम को लेकर अपनी राय
जब से विराट कोहली ने इस बात की घोषणा की है कि वो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के लिए टी-20 कप्तानी नहीं करेंगे तब से कई दिग्गज और क्रिकेट फैंस अगले कप्तान के नाम को लेकर अपनी राय दे रहे हैं।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने भारत के अगले कप्तान के दावेदार का रूप में दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान और शानदार भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम लिया है। उन्होंने कहा कि अय्यर के अंदर वो काबिलियत है कि वो भारत के अगले कप्तान बन सकते हैं।
Trending
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अय्यर ने कहा," वो चोट से वापस आ रहे हैं। वो बहुत दबाव में भी हैं। उनके चुनाव भारत के लिए मुख्य टी-20 वर्ल्ड कप टीम में भी नहीं हुआ। उनको जब मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में देख रहा था तब ऐसा लगा कि ये भारत के अगले कप्तान बन सकते हैं।"
बता दें कि अय्यर भारतीय टीम के नियमित सदस्य थे और साथ ही उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले कुछ सालों में दमदार प्रदर्शन किया था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ कंधे में चोट के कारण उन्हें आईपीएल के पहले हाफ से बाहर होना पड़ा था। हालांकि उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए कहा 41 गेंदों में नाबाद 47 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
अय्यर की बात करे तो वो अभी दिल्ली कैपिटल्स की टीम में बतौर बल्लेबाज खेल ही रहे हैं और साथ ही उनको भारतीय टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर रिजर्व बल्लेबाज के रूप में लिया गया है।