Shreyas Iyer could be India’s future captain, Hogg heaps praise on promising batter (Image Source: Google)
जब से विराट कोहली ने इस बात की घोषणा की है कि वो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के लिए टी-20 कप्तानी नहीं करेंगे तब से कई दिग्गज और क्रिकेट फैंस अगले कप्तान के नाम को लेकर अपनी राय दे रहे हैं।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने भारत के अगले कप्तान के दावेदार का रूप में दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान और शानदार भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम लिया है। उन्होंने कहा कि अय्यर के अंदर वो काबिलियत है कि वो भारत के अगले कप्तान बन सकते हैं।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अय्यर ने कहा," वो चोट से वापस आ रहे हैं। वो बहुत दबाव में भी हैं। उनके चुनाव भारत के लिए मुख्य टी-20 वर्ल्ड कप टीम में भी नहीं हुआ। उनको जब मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में देख रहा था तब ऐसा लगा कि ये भारत के अगले कप्तान बन सकते हैं।"