Sheryas Iyer Video: भारतीय स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बीते गुरुवार (3 नवंबर) को श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर 56 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्के जड़कर तूफानी अंदाज में 82 रनों की पारी खेली। श्रेयस अपनी इनिंग के दौरान 146.43 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे और यहां उन्होंने कई गज़ब के शॉट भी लगाए। लेकिन इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसा हुआ है कि श्रेयस अय्यर काफी भड़क गए और पत्रकार के एक सवाल पर आग बबूला होते नजर आए।
दरअसल, पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने शॉर्ट बॉल को श्रेयस अय्यर की कमजोर बताकर सवाल किया। पत्रकार ने पूछा कि आज आपने काफी अच्छे पुल शॉट खेले, लेकिन अगला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ है जो कि काफी अच्छे शॉर्ट बॉल डालते हैं तो आप उसके लिए कितने तैयार हैं?
Shreyas giving clarification on his purported weakness against short balls..
— Shawstopper (@shawstopper_100) November 2, 2023
#ShreyasIyer pic.twitter.com/5FQP5hhACk
पत्रकार का यह सवाल सुनकर श्रेयस अय्यर के चेहरे का रंग उड़ गया। वह काफी नाराज हो गए और उन्होंने पत्रकार के सवाल पर सवाल करते हुए कहा कि 'जब आप कह रहे हैं कि शॉर्ट बॉल मेरे लिए परेशानी है तो इसका क्या मतलब है?' उन्होंने आगे कहा, 'क्या आपने देखा है कि मैंने कितने पुल शॉट खेले हैं। जब आप एक बॉल पर हिट करते हो तो किसी भी तरह से आउट हो सकते हो। फिर वो चाहे शॉर्ट बॉल हो या ओवर पिच बॉल हो।'