VIDEO: श्रेयस अय्यर ने नहीं किया नंबर 1 गेंदबाज तबरेज शम्सी का लिहाज,8 गेंद में ठोक दिए 21 रन (Image Source: Twitter)
India vs South Africa 1st T20I: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने गुरुवार (9 जून) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की और 27 गेंदों में एक चौके औऱ तीन छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। अय्यर इस दौरान इस फॉर्मेट के नंबर 1 गेंदबाज तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) के ऊपर जमकर बरसे। बता दें कि आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी रैंकिंग में शम्मी पहले स्थान पर हैं।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अय्यर ने अपनी इस पारी के दौरान 8 गेंद शम्सी के खिलाफ खेली और कुल 21 रन लूटे, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। इसके अलावा तीन रन दौड़कर पूरे किए।
शम्सी को अपने कोटे के चार ओवर भी पूरे करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने दो ओवर डाले और बिना को विकेट लिए 27 रन दिए।