Shreyas Iyer ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बना सकते हैं महारिकॉर्ड, एक साथ पाकिस्तान के 3 बल्लेबाजों को पछा (Image Source: AFP)
India vs West Indies: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पास रविवार (19 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले तीन वनडे मैच सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
मार्च में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के बाद वह पहली बार भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इस सीरीज से पहले उन्हें भारतीय टीम का नया उप-कप्तान भी घोषित किया गया है।
अय्यर ने अभी तक खेले गए 70 वनडे मैच की 65 पारियों में 48.22 की औसत से 2845 रन बनाए हैं। अगर वह इस मुकाबले में 155 रन बनाते हैं तो वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनान वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।