Shreyas Iyer recalls his best sledging experience (Image Source: Google)
भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने साल 2017 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले हुए एक अभ्यास मैच को लेकर एक जबरदस्त घटना का खुलासा किया। वह मैच इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया।
अय्यर ने बात करते हुए कहा कि जब वह बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए तब ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने उन्हें कुछ ना कुछ बोलना शुरू किया। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने भी कहा कि अय्यर कुछ आईपीएल कप्तानों के इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के स्लेजिंग का कोई फायदा नहीं हुआ और 23 साल के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी की शुरुआत एक शानदार छक्के के साथ और फिर दूसरी गेंद पर एक बेहतरीन चौका लगाया।