Advertisement

डेविड वॉर्नर और वेड ने ऐसा क्या कहा, जिसके बाद श्रेयस अय्यर ने दोहरा शतक जड़ दिया

भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने साल 2017 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले हुए एक अभ्यास मैच को लेकर एक जबरदस्त घटना का खुलासा किया। वह मैच इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। अय्यर

Advertisement
Shreyas Iyer recalls his best sledging experience
Shreyas Iyer recalls his best sledging experience (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jul 05, 2021 • 06:16 PM

भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने साल 2017 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले हुए एक अभ्यास मैच को लेकर एक जबरदस्त घटना का खुलासा किया। वह मैच इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया।

Shubham Shah
By Shubham Shah
July 05, 2021 • 06:16 PM

अय्यर ने बात करते हुए कहा कि जब वह बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए तब ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने उन्हें कुछ ना कुछ बोलना शुरू किया। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने भी कहा कि अय्यर कुछ आईपीएल कप्तानों के इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं।

Trending

हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के स्लेजिंग का कोई फायदा नहीं हुआ और 23 साल के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी की शुरुआत एक शानदार छक्के के साथ और फिर दूसरी गेंद पर एक बेहतरीन चौका लगाया।

द ग्रेड यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा," पीछे से आवाज आ रही थी। यह मेरे क्रिकेट करियर में अब तक का सबसे जबरदस्त स्लेजिंग अनुभव था क्योंकि ये तब शुरु हो गया जब मैंने एक गेंद खेली भी नहीं थी। टीम के 2 विकेट गिर चुके थे और फिर मैं क्रीज पर गया। तब टीम का स्कोर 30 रन था।"

आगे बात करते हुए अय्यर ने कहा कि पहली गेंद का सामना करने से पहले ही मैथ्यू वेड कुछ ऐसा बोल रहे थे जैसे अय्यर पहली ही गेंद पर छक्का जड़ देंगे। उसके बाद वेड का साथ देने डेविड वॉर्नर भी आ गए। अय्यर ने कहा कि उसके बाद उन्होंने पहली ही गेंद पर नाथन लॉयन की गेंद पर एक छक्का लगाया।

अय्यर ने यह भी कहा कि डेविड वॉर्नर लगातार उनका मजाक उड़ा रहे थे और कहा कि अय्यर कई आईपीएल टीमों के कप्तान को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे है। अय्यर ने कहा कि उस मैच में उन्होंने दोहरा शतक जमाया था।

Advertisement

Advertisement