श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। केकेआर के कप्तान की एक झलक पाने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। इस बीच श्रेयस अय्यर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो सेलिब्रिटी स्टेटस से परे नॉर्मल इंसान की तरह सड़क पर वॉक करते हुए नजर आ रहे हैं।
श्रेयस अय्यर पिंक शर्ट और फंकी स्टाइल में सड़क पर घूमते हुए नजर आते हैं। इस दौरान श्रेयस अय्यर को कहते सुना जाता है, 'गाड़ी ढूढ़ते रहते हो क्या तुम लोग।' वहीं अय्यर को उनके लुक और स्टाइल के लिए काफी तारीफ भी मिलती है। श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2022 में केकेआर की कप्तानी करते हुए देखा गया था।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर के लिए ये सीजन अच्छा नहीं रहा और टीम को लीग स्टेज में हारकर बाहर होना पड़ा। हालांकि, बल्ले से श्रेयस अय्यर के लिए आईपीएल का ये सीजन अच्छा रहा। श्रेयस अय्यर ने 14 मैचों में 30.85 की औसत और 134.56 के स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाए थे।