यूपी टी-20 लीग में एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं और साथ ही गज़ब के फील्डिंग एफर्ट भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक एफर्ट कानपुर सुपरस्टार्स के शुभम मिश्रा से देखने को मिला। लखनऊ फाल्कन्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेले गए सातवें मैच के दौरान मिश्रा ने कवर्स में एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे।
ये पल तब आया जब कानपुर के विनीत पंवार ने लखनऊ फाल्कन्स के बल्लेबाज समर्थ सिंह को गेंद डाली। सिंह ने कवर क्षेत्र में एक हवाई ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन मिश्रा ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ लिया। मिश्रा के इस कैच ने कानपुर सुपरस्टार्स के पक्ष में मैच का रुख मोड़ दिया। कई लोगों ने तो इसे टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बेस्ट कैच भी बताया। इस कैच के वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो लखनऊ की टीम ने कानपुर को 13 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए। लखनऊ के लिए प्रियम गर्ग ने 69 और मोहम्मद सैफ ने 45 रनों की पारियां खेलकर अपनी टीम को 184 तक पहुंचाया। कानपुर के लिए विनीत पंवर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।