Cricket Image for शुभमन गिल नाबाद 94, रिद्धिमान साहा 81, गुजरात टाइटंस 227/2 (Image Source: Google)
सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (नाबाद 94) और रिद्धिमान साहा (81) की शानदार पारियों से गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में दो विकेट पर 227 रन का विशाल स्कोर बना लिया।
गिल और साहा ने ओपनिंग साझेदारी में 142 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर बनाने का आधार दिया। साहा शुरूआत में आश्चर्यजनक रूप से काफी तेज खेले। साहा ने 43 गेंदों पर 81 रन की अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए।
साहा के आउट होने के बाद गिल ने मोर्चा संभालकर खेलते हुए 51 गेंदों में दो चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन बनाये। साहा और गिल ने पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 142 रन की बड़ी साझेदारी की।