भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल चोट की वजह से लगभग बाहर हो गए हैं। गिल की गर्दन की चोट उम्मीद से ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, जिसकी वजह से उन्हें अभी लंबा आराम देना जरूरी है। रिपोर्ट के मुताबिक टीम मैनेजमेंट इस वनडे सीरीज के लिए कप्तानी पर विचार कर रही है, जहां दो खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा चल रही है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फिलहाल टेस्ट सीरीज चल रही है, लेकिन इसी बीच वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान शुभमन गिल तीन मैचों की वनडे सीरीज से लगभग बाहर हो चुके हैं। गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में स्प्रेन हुआ था, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे।
पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद गिल टीम के साथ गुवाहाटी जरूर गए थे, लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें दूसरी टेस्ट से भी बाहर कर दिया। अब पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक गिल की चोट सिर्फ ‘नेक स्पैज्म’ नहीं है, बल्कि उन्हें लंबा आराम देना होगा ताकि चोट और न बढ़े। इसी वजह से वनडे सीरीज में उनकी वापसी लगभग नामुमकिन मानी जा रही है।