भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अहमदाबाद में तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर ना सिर्फ कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए बल्कि टी-20 फॉर्मैट में उनकी जगह को लेकर उठ रहे सवालों पर भी विराम लगा दिया। अब उन्हें उनके उस शानदार शतक का ईनाम आईसीसी मेन्स टी20 प्लेयर रैंकिंग में मिला है।
शुभमन गिल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मैच में 63 गेंदों में नाबाद 126 रनों की पारी खेली थी और उनकी उस पारी की बदौलत भारत को 168 रनों की विशाल जीत मिली थी। उस पारी के बाद शुभमन गिल ने टी-20 फॉर्मैट में बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में 168 पायदान की छलांग लगा दी है। अब वो टी-20 रैंकिंग में 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गिल छोटी सी उम्र में ही खेल के तीनों प्रारूपों में शतक लगा चुके हैं। टी-20 में 30वें स्थान पर पहुंचने के अलावा गिल वनडे में छठे और टेस्ट में 62वें स्थान पर हैं और आगामी टेस्ट सीरीज में अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो अपनी टेस्ट रैंकिंग में भी बड़ी छलांग लगा सकते हैं। गिल के अलावा भारतीय टी-20 कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी आईसीसी रैंकिंग्स में लंबी छलांग लगाई है। पांड्या तीन सूचियों में आगे बढ़े हैं।