Advertisement

गिल और अय्यर का टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन जारी, आंकड़े कर देंगे हैरान

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap January 28, 2024 • 19:41 PM
गिल और अय्यर का टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन जारी, आंकड़े कर देंगे हैरान
गिल और अय्यर का टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन जारी, आंकड़े कर देंगे हैरान (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट सेटअप में अगली बड़ी चीज़ के रूप में पहचाने जाने वाले, शुभमन गिल (Shubman Gill) का खराब प्रदर्शन जारी जारी है। वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में एक बार फिर नाकाम रहे। ऐसा ही कुछ हाल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का है। दोनों ही बल्लेबाजों की खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का कारण है। गिल और अय्यर की पिछले 10 पारियों की बात की जाए तो आंकड़े हैरान कर देने वाले है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो इन दोनों को टेस्ट टीम से अपनी जगह खोनी पड़ सकती है। 

पिछली 10 टेस्ट पारियों में गिल और श्रेयस का प्रदर्शन 

Trending


शुभमन गिल- 17.77 के औसत से 160 रन

श्रेयस अय्यर- 14.55 के औसत 131 रन 

शुभमन गिल ने पिछली दस पारियों में 0(2), 23(66), 10(11), 36(55), 26(37),  2(12), 29(37)*, 10(12, 6(11) और 18 (19) रन बनाये है। श्रेयस अय्यर ने पिछली दस पारियों में 13 (31), 35 (63), 4*(6),0(2), 6(12), 31(50), 26(27), 0(2), 12(10) और 4(15) रन बनाये है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो इन दोनों को टेस्ट टीम से अपनी जगह खोनी पड़ सकती है। 

हैदराबाद टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड पहली पारी में 246 के स्कोर पर ढेर हो गयी थी। वहीं पूरी भारतीय टीम 436 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी 102.1 ओवर में 420 के स्कोर पर सिमट गयी थी। ओली पोप ने दूसरी पारी में शानदार (196) शतकीय पारी खेली। वहीं भारत अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन 69.2 ओवर में 202 के स्कोर पर लुढ़क गयी और 28 रन से मैच हार गयी। 

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैच सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहली बार ऐसा हुआ है जब घर में टेस्ट मैच खेलते हुए पहली पारी में 100 रन से ज्यादा की बढ़त मिलने के बाद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, वहीं रविचंद्रन अश्विन और श्रीकर भरत ने 28-28 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए डेब्यू पर टॉम हार्टले ने दूसरी पारी में 62 रन देकर 7 विकेट अपने खाते में डाले। इसके अलावा जो रूट और जैक लीच 1-1 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट और अक्षर पटेल ने 1 विकेट चटकाया। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।

Also Read: Live Score

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जड़ेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 


Cricket Scorecard

Advertisement