गिल और अय्यर का टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन जारी, आंकड़े कर देंगे हैरान (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट सेटअप में अगली बड़ी चीज़ के रूप में पहचाने जाने वाले, शुभमन गिल (Shubman Gill) का खराब प्रदर्शन जारी जारी है। वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में एक बार फिर नाकाम रहे। ऐसा ही कुछ हाल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का है। दोनों ही बल्लेबाजों की खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का कारण है। गिल और अय्यर की पिछले 10 पारियों की बात की जाए तो आंकड़े हैरान कर देने वाले है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो इन दोनों को टेस्ट टीम से अपनी जगह खोनी पड़ सकती है।
पिछली 10 टेस्ट पारियों में गिल और श्रेयस का प्रदर्शन
In Last 10 Test Innings
— CricBeat (@Cric_beat) January 28, 2024
Shubman Gill
160 runs || 17.77 Avg
Shreyas Iyer
131 runs || 14.55 Avg#INDvsENG
शुभमन गिल- 17.77 के औसत से 160 रन