उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत, ये दो ऐसे नाम हैं जिनको लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सोशल मीडिया पर चलती ही रहती है। इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर काफी विवाद भी देखने को मिला लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि इनका विवाद ठंडे बस्ते में जा चुका है तभी शुभमन गिल का एक वीिडियो लाइमलाइट में आ गया है। इस वीडियो में शुभमन पंत और उर्वशी के बारे में बात कर रहे हैं।
दरअसल, ये वीडियो 'दिल दीयां गल्लां' नाम के एक चैट शो का है जहां शुभमन गिल एक गेस्ट बनकर गए थे और पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा शो होस्ट कर रही थी। इस दौरान सोनम शुभमन से सवाल पूछते हुए कहती हैं, 'शुभमन आजकल ऋषभ पंत को एक एक्ट्रेस के नाम से बहुत छेड़ा जा रहा है। तो क्या उन्हें टीम में भी छेड़ा जाता है या बस बाहर ही उन्हें छेड़ा जा रहा है?'
सोनम द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब में शुभमन कहते हैं, 'नहीं, वो अपने आप ही खुद को छिड़वा रही है। उसका ऋषभ से कोई लेना देना नहीं है। वो अपने आप ही कुछ ना कुछ करके कह रही है कि मुझे छेड़ो।'