शुभमन गिल ने रच डाला इतिहास, ODI में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने (Image Source: Twitter)
India vs England 3rd ODI: भारतीय उप-कप्तान औऱ ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बुधवार (12 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे औऱ आखिरी वनडे में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
गिल ने 102 गेंदों में 14 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 112 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान गिल ने वनडे क्रिकेट में अपने 2500 रन पूरे कर लिए। गस एटकिंसन द्वारा डाले गए पारी के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर गिल इस आंकड़े तक पहुंचे।
गिल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 50 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिल अमला का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 51 पारियों खेली थी।