भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले 1 दिसंबर, सोमवार को बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में फिटनेस चेक के लिए रिपोर्ट करेंगे। ये फिटनेस असेसमेंट ये तय करेगा कि वो 9 दिसंबर से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ से पहले टीम में वापस आने के लिए पूरी तरह से फिट हैं या नहीं।
गिल, जो कोलकाता में पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट के कारण खेल से बाहर हो गए थे, अब तक रिहैबिलिटेशन में हैं। ये समस्या उस समय शुरू हुई जब गिल ने साइमन हार्मर की गेंद पर स्वीप करने की कोशिश की थी और उन्हें तेज दर्द महसूस हुआ। इसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोलकाता टेस्ट के बाद गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट और पूरी वनडे सीरीज़ से बाहर कर दिया गया था।
गिल की अनुपस्थिति में, चयनकर्ताओं ने उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को वनडे बैटिंग ग्रुप में शामिल किया, जबकि श्रेयस अय्यर के स्थान पर रुतुराज गायकवाड़ को टीम में रखा। केएल राहुल ने इस दौरान अंतरिम वनडे कप्तान के तौर पर टीम की कप्तानी की और रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 17 रन से जीत दिलाई। इस मैच में विराट कोहली का शतक, रोहित शर्मा का अर्धशतक और कुलदीप यादव के चार विकेटों ने अहम भूमिका निभाई।