IND vs NZ 3rd T20I Shubman Gill Scored Century: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने जमकर तबाही मचाई और 20 ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 234 रन टांग दिए। भारत को इस पहाड़नुमा स्कोर तक पहुंचाने में शुभमन गिल ने अहम भूमिका निभाई। शुभमन ने इस मैच में कीवी गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और अपना पहला टी-20 शतक जड़ दिया।
अपने तूफानी शतक के दौरान गिल ने किसी भी कीवी गेंदबाज़ पर रहम नहीं दिखाया और 63 गेंदों में 126 रनों की पारी खेल डाली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। गिल ये पारी खेलने के बाद अंत तक नाबाद रहे और 20 ओवर के बाद कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर गए। हालांकि, जब शुभमन ने अपना शतक पूरा किया तो उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था।
शुभमन ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया तो उन्होंने ऐसी दहाड़ लगाकर अपना शतक सेलिब्रेट किया जैसे मानो उन्होंने पूरी दुनिया जीत ली। उनका ये सेलिब्रेशन देखकर पूरा स्टेडियम झूम उठा और दर्शकों ने भी इस युवा खिलाड़ी को सलाम किया। इसके बाद माहौल को और खुशनुमा बनाते हुए गिल ने अपना हेल्मेट उतारकर अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में इस शतक को सेलिब्रेट किया। उनका ये सेलिब्रेशन देखकर फैंस को युवा विराट कोहली की भी याद आ गई। उनके इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
What A Celebration Man !!!
— Daily Dose of Cricketing Shots ! (@IncredibleSixes) February 1, 2023
He Is Looking Like Young Virat Kohli !!#IndVsNz #IndVNz #Shubmangill #ViratKohli pic.twitter.com/oLRsEbVqaN