IND vs ENG, Shubman Gill Record: शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 150 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। वो इंग्लैंड की धरती पर 150 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं। इस पारी से उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया और अब बस मोहम्मद अज़हरुद्दीन के रिकॉर्ड से कुछ ही रन दूर हैं।
टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 150 रन बनाकर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। उन्होंने अपने 150 रन 263वीं गेंद पर सिंगल लेकर पूरे किए, और इसी के साथ वो इंग्लैंड में टेस्ट मैच की एक पारी में 150 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 1990 में मैनचेस्टर टेस्ट में 179 रन बनाकर किया था।
इस पारी से गिल ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 2018 में इसी एजबेस्टन के मैदान पर 149 रन बनाए थे, जो तब भारत के लिए वहां का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था। लेकिन अब गिल ने 150 रन बनाकर ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।