Advertisement
Advertisement
Advertisement

शुभमन गिल के बल्लेबाजी के फैन हुए भारत के 2 दिग्गज क्रिकेटर, कहा ‘स्टार’ जन्म ले चुका है

अपने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक जमाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को चारों तरफ से तारीफें मिल रही हैं। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और पूर्व क्रिकेटर वी.वी.एस. लक्ष्मण ने गिल को पहले अर्धशतक पर...

Advertisement
Shubman Gill drew rich praise from Dinesh Karthik and VVS Laxman
Shubman Gill drew rich praise from Dinesh Karthik and VVS Laxman (Indian Cricketer Shubman Gill)
IANS News
By IANS News
Jan 08, 2021 • 03:10 PM

अपने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक जमाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को चारों तरफ से तारीफें मिल रही हैं। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और पूर्व क्रिकेटर वी.वी.एस. लक्ष्मण ने गिल को पहले अर्धशतक पर बधाइयां दी हैं। 

IANS News
By IANS News
January 08, 2021 • 03:10 PM

गिल ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 101 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके शामिल रहे। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

Trending

कार्तिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "स्टार जन्म ले चुका है। अच्छी शुरुआत गिल। पूरे समय तुमने अच्छी बल्लेबाजी की। जिस तरह से आउट हुए उससे अपने आप से निराश मत होना।"

कलात्मक बल्लेबाज लक्ष्मण ने कहा, "जो अपना सिर्फ दूसरा टेस्ट मैच खेल रहा हो, गिल विकेट पर काफी आत्मविश्वासी लग रहे हैं। मजबूत डिफेंस, सकारात्मक स्ट्रोक प्ले और स्पष्ट सोच। निश्चित तौर पर भारत के लिए तीनों प्रारूपों में उनका भविष्य शानदार है।"

गिल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में टेस्ट पदार्पण किया था। पहली पारी में उन्होंने 45 और दूसरी पारी में नाबाद 35 रन बनाए थे। 
 

Advertisement

Advertisement