Shubman Gill Records: टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी जिंदगी की सबसे बेहतरीन टेस्ट सीरीज खेली है। चार टेस्ट में चार शतक और एक दोहरा शतक जड़ते हुए उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। मैनचेस्टर टेस्ट की संघर्षभरी पारी ने भारत को मैच बचाने में मदद की और गिल को एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंचा दिया।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड का मौजूदा दौरा करियर-डिफाइनिंग साबित हो रहा है। 25 साल के इस बल्लेबाज़ ने न सिर्फ कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली, बल्कि बल्ले से भी धमाल मचाते हुए इंग्लैंड में एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। गिल ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में 103 रन (238 गेंद, 10 चौके) की जुझारू पारी खेलकर भारत को 0/2 की खराब शुरुआत और 311 रन के बड़े डेफिसिट के बाद मैच बचाने में मदद की।
इस शतक के साथ गिल ने वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स के 59 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। सोबर्स ने विदेशी कप्तान के तौर पर 1966 में इंग्लैंड(SENA देश) के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में 722 रन बनाए थे। गिल भी अब तक चार टेस्ट में आठ पारियों में 722 रन बना चुके हैं और अब बस 1 रन बनाते ही इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।