शुभमन गिल ने की गलती,क्रीज पर जमकर ऐसे नाथन लियोन को GIFT किया अपना विकेट, देखें Video
India vs Australia 5th Test: भारत के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में फ्लॉप...
India vs Australia 5th Test: भारत के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में फ्लॉप रहे। गिल ने 64 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 20 रन बनाए और नाथन लियोन की गेंद पर अपना विकेट गिफ्ट कर दिया।
पारी के 25वें ओवर की आखिरी गेंद पर लियोन की राउंड द विकेट एंगल से बाहर निकल रही लेंथ गेंद पर आगे निकलकर गेंद ब्लॉक करने गए। लेकिन गेंद की पिच तक पहुंच नहीं पाए, और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा और स्लिप में स्टी स्मिथ के पास गई और उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा।
Trending
गिल इससे पहले संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे थे, लेकिन लंच से ठीक पहले उन्होंने अपना विकेट गवा दिया।
बता दें कि गिल इससे पहले मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह वह इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में आए हैं। बता दें कि पिछली 10 टेस्ट पारियों में गिल के बल्ले से एक ही अर्धशतक आया है।
Nathan Lyon gets a wicket on the last ball before lunch #AUSvIND pic.twitter.com/B5nfTtBvem
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2025टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और केएल राहुल यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी 17 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटी। इसके बाद गिल ने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े।
इस मैच में रोहित के अलावा भारतीय टीम में एक और बदलाव हुआ है। चोटिल होकर बाहर हुए आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा टीम में आए हैं।। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर डेब्यू कर रहे हैं औऱ बाहर गए हैं मिचेल मार्श।
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।