Shubman Gill Record: ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी वाली पहली सीरीज में ही एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला। उन्होंने इंग्लैंड में किसी भी एशियाई बल्लेबाज़ द्वारा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर दिखाया। भारत 2-1 से पिछड़ा हुआ है, ऐसे में गिल के रन टीम इंडिया को इस सीरीज में बचाने के लिए बहुत जरुरी हैं।
टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने शनिवार, 26 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट के दौरान इतिहास रच दिया। कप्तानी वाली पहली सीरीज खेल रहे गिल ने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
गिल को पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दूसरी पारी में महज़ 13 रन चाहिए थे, जो उन्होंने चौथे दिन के दूसरे सेशन में पूरे कर दिए। यूसुफ ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट में 631 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और एक दोहरा शतक शामिल था।