युवा भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बुधवार को अपने गुजरात टाइटंस टीम के साथी रॉबिन मिंज (Robin Minz) के पिता से रांची एयरपोर्ट पर मुलाकात कर उन्हें सरप्राइज कर दिया। उन्होंने ये मुलाकात तब की जब टीम इस सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलने के बाद शहर से जा रही थी। आपको बता दे कि रॉबिन के पिता बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं।
दिसंबर में आईपीएल 2024 के ऑक्शन में गुजरात ने रॉबिन को 3.6 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। रॉबिन आईपीएल में खेलने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं। गिल ने रॉबिन के पिता के साथ थोड़ी बातचीत की, उनसे हाथ मिलाया और घर वापसी के लिए उड़ान भरने से पहले उनके साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई। गिल के इस कदम की सोशल मीडिया पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे है। गिल ने रॉबिन के पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "रॉबिन मिंज के पिता से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आपकी जर्नी और कड़ी मेहनत प्रेरणादायक रही है। आपको आईपीएल में देखने के लिए उत्सुक हूं।"
Shubman Gill surprises Gujarat Titans team-mate Robin Minz’s father at the airport.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 28, 2024
- A great gesture by the Captain. pic.twitter.com/seTDRrKWVT
आपको बता दे कि गुजरात टाइटन्स के कप्तान बनाए जाने के बाद गिल इस सीजन में अपने करियर में पहली बार किसी आईपीएल टीम को लीड करने वाले है। वो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह लेंगे जो अहमदाबाद स्थित फ्रेंचाइजी में 2 सीजन बिताने के बाद मुंबई इंडियंस के साथ वापस जुड़ गए। इसके बाद मुंबई ने उन्हें अपनी टीम का कप्तान बना दिया। मुंबई और गुजरात आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ 24 मार्च को खेलेंगे।