भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) बेंगलुरु टेस्ट के लिए फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं और वो ये मुकाबला मिस कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल गर्दन में अकड़ने के कारण परेशान हैं। यही वजह है फिलहाल बेंगलुरु टेस्ट के लिए वो उपलब्ध होंगे या नहीं, इस पर आखिरी फैसला नहीं लिया गया है। गिल की उपलब्धता पर मुकाबले के दिन ही आखिरी फैसला लिया जाएगा।
अगर गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलते तो ये टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा, क्योंकि ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बन चुका है और उन्होंने बीते समय में काफी सारे रन बनाए हैं। हालांकि उनके उपलब्ध ना होने पर एक और टैलेंटिड खिलाड़ी सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।