Advertisement

IND vs ZIM T20I: प्रिंस बनेगा किंग... जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के लिए ये 24 साल का बल्लेबाज़ होगा कप्तान

जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में 24 वर्षीय यंग बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम के कैप्टन हो सकते हैं।

Advertisement
IND vs ZIM T20I: प्रिंस बनेगा किंग... जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के लिए ये 24 साल का बल्लेबाज़ होगा कप्ता
IND vs ZIM T20I: प्रिंस बनेगा किंग... जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के लिए ये 24 साल का बल्लेबाज़ होगा कप्ता (India Tour of Zimbabwe)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 24, 2024 • 11:27 AM

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद इंडियन टीम को जिम्बाब्वे (India Tour of Zimbabwe) का दौरा करना है जहां वो पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे। खबरों के अनुसार माना जा रहा था जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में 24 वर्षीय यंग बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम के कैप्टन हो सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 24, 2024 • 11:27 AM

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी जैसे कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए यात्रा नहीं करेंगे। वहीं सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने भी ऐसा करने से मना कर दिया है। यही वजह है अब टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल को टीम की लीडरशिप देने का फैसला किया है। यानी अब इंडियन टीम का प्रिंस किंग बनने वाला है।

Trending

ये भी पढ़ें: AUS Vs IND Dream11 Prediction, T20 WC 2024: मिचेल मार्श या रोहित शर्मा, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

ये भी जान लीजिए कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए कई नए चेहरों को टीम में मौका मिल सकता है। इन खिलाड़ियों में आईपीएल में धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा, यश दयाल और आवेश खान शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जो खिलाड़ी बेंच पर रहे उन्हें भी जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना जाएगा। यानी संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह भी टीम का हिस्सा होंगे।

ये भी पढ़ें: AFG Vs BAN Dream11 Prediction, T20 WC 2024: राशिद खान या नाजमुल हुसैन शान्तो, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद इंडियन टीम को नया हेड कोच भी मिलने वाला है जो कि गौतम गंभीर हो सकते हैं, लेकिन वो टीम के साथ श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के साथ जुड़ेंगे। ऐसे में इंडिया-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के लिए इंडियन टीम के हेड कोच के तौर पर NCA के हेड वीवीएस लक्ष्मण यात्रा कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement