Cricket Image for शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, पृथ्वी शॉ या पड्डिकल भर सकते (Image Source: Google)
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज से बाहर हो गए हैं। गिल को आंतरिक चोट चोट लगी है, जिसे ठीक होने में लंबा समय लगेगा। जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
खबरों के अनुसार गिल को काफ इंजरी हुई है, जो हैम्स्ट्रिंग भी हो सकती है। यह भी साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें यह चोट कब लगी। गिल के बाहर होने के बाद बैकअप ओपनर के तौर पर टीम के साथ केएल राहुल और मयंक अग्रवाल मौजूद हैं। जबकि उनके रिप्लेसमेंट के रूप में पृथ्वी शॉ और देवदत्त पड्डिकल को इंग्लैंड भेजा जा सकता है।
गिल हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। इस बड़े मुकाबले में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।