गुजरात टाइटंस के ये 3 खिलाड़ी तोड़ सकते हैं थाला फैंस का दिल, रिजर्व डे में माही को रहना होगा संभलकर (Image Source: Google)
IPL 2023 का फाइनल रविवार (28 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना था, लेकिन भारी बारिश के कारण ऐसा हो नहीं सका। अब यह अहम मुकाबला रिजर्व डे यानी सोमवार (29 मई) को खेला जाएगा। इससे पहले आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में धमाकेदार प्रदर्शन करके एक बार फिर गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस का दिल टूट जाएगा।
1. शुभमन गिल (Shubman Gill)
आईपीएल 2023 में शुभमन गिल अलग फॉर्म में नज़र आए। इस सीजन गिल ने रनों का अंबार लगाकर सभी को हैरान करके रख दिया। पिछले सीजन गिल को उनकी धीमी बल्लेबाज़ी के लिए ट्रोल किया गया था, लेकिन इस साल गिल ने 156.43 की स्ट्राइक रेट खूब रन बनाए और फैंस की नाराजगी दूर कर दी।