Advertisement

गुजरात टाइटंस के ये 3 खिलाड़ी तोड़ सकते हैं थाला फैंस का दिल, रिजर्व डे में माही को रहना होगा संभलकर

IPL 2023 का फाइनल रविवार (28 मई) को CSK और GT के बीच खेला जाना था, लेकिन भारी बारिश के कारण ऐसा हो नहीं सका। अब यह अहम मुकाबला रिजर्व डे यानी सोमवार (29 मई) को खेला जाएगा।

Advertisement
गुजरात टाइटंस के ये 3 खिलाड़ी तोड़ सकते हैं थाला फैंस का दिल, रिजर्व डे में माही को रहना होगा संभलकर
गुजरात टाइटंस के ये 3 खिलाड़ी तोड़ सकते हैं थाला फैंस का दिल, रिजर्व डे में माही को रहना होगा संभलकर (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 29, 2023 • 01:12 PM

IPL 2023 का फाइनल रविवार (28 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना था, लेकिन भारी बारिश के कारण ऐसा हो नहीं सका। अब यह अहम मुकाबला रिजर्व डे यानी सोमवार (29 मई) को खेला जाएगा। इससे पहले आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में धमाकेदार प्रदर्शन करके एक बार फिर गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस का दिल टूट जाएगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 29, 2023 • 01:12 PM

1. शुभमन गिल (Shubman Gill)

Trending

आईपीएल 2023 में शुभमन गिल अलग फॉर्म में नज़र आए। इस सीजन गिल ने रनों का अंबार लगाकर सभी को हैरान करके रख दिया। पिछले सीजन गिल को उनकी धीमी बल्लेबाज़ी के लिए ट्रोल किया गया था, लेकिन इस साल गिल ने 156.43 की स्ट्राइक रेट खूब रन बनाए और फैंस की नाराजगी दूर कर दी।

गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड पर गिल का बल्ला आग उगलता है। वह सीजन में अब तक 3 शतक और 4 अर्धशतक के दम पर कुल 851 रन ठोक चुके हैं। ऐसे में इसमें कोई शक नहीं है कि फाइनल में गिल का बल्ला थाला फैंस का दिल तोड़ सकता है। 

2. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

गन गेंदबाज़ मोहम्मद शमी नई गेंद से कहर बरपा रहे हैं। गुजरात टाइटंस के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ ने अपने अनुभव का खूब फायदा उठाया है। शमी अपनी लहराती और आग उगलती गेंदों के दम पर आईपीएल 2023 के फाइनल में सीएसके के बैटिंग ऑर्डर की ताकत यानी उनका टॉप ऑर्डर तहस-नहस कर सकते हैं। सीजन में अब तक वह 16 मैचों में 28 विकेट चटका चुके हैं।

3. राशिद खान (Rashid Khan)

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में स्पिन गेंदबाज़ों को बहुत ज्यादा मदद नहीं मिलती, लेकिन राशिद उन गेंदबाज़ों में से एक हैं जिन्हें विकेट चटकाने के लिए पिच से मदद की कोई जरूरत नहीं है। राशिद को करामाती खान कहा जाता है और आईपीएल 2023 में भी उन्होंने खूद को करामाती खान साबित किया है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

आईपीएल 2023 में यह अफगानी खिलाड़ी अब तक 16 मैचों में 27 विकेट चटका चुका है। मोहम्मद शमी और राशिद में सिर्फ एक विकेट का अंतर हैं। अगर रिजर्व डे के दिन यानी आईपीएल 2023 फाइनल में राशिद चमकते हैं तो ऐसे में वह एक तीर से दो शिकार करेंगे। पहला उनकी टीम टाइटल जीत जाएगी, वहीं पर्पल कैप भी उनके नाम हो जाएगा। राशिद का प्रदर्शन गुजरात टाइटंस की जीत और हार का अंतर बन सकता है।

Advertisement

Advertisement