Shubman Gill on drive like Sachin Tendulkar (Shubman Gill and Sachin Tendulkar)
शुभमन गिल ( Shubman Gill) जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं उसको देखकर कई मौकों पर महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की याद आ जाती है। शुभमन गिल का इंटरनेशनल क्रिकेट में भविष्य काफी उज्जवल है कई विशेषज्ञों को शुभमन गिल के बल्लेबाजी की शैली की तारीफ करते हुए भी सुना जा चुका है। पंजाब किंग्स के खिलाफ शुभमन गिल ने क्लास बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए शानदार 96 रन बनाए। इस दौरान शुभमन गिल ने कई बेहतरीन स्ट्रोक लगाए।
लेकिन, पारी की शुरुआत में शुभमन गिल द्वारा लगाए गए स्ट्रेट ड्राइव ने सबका ध्यान खींचा। शुभमन गिल ने ठीक सचिन तेंदुलकर के अंदाज में गेंद को हिट किया। सचिन तेंदुलकर अपने पूरे करियर के दौरान टेक्सटबुक शॉट्स को पूर्णता से खेलने के लिए जाने जाते थे और उनके द्वारा खेली जाने वाली स्ट्रेट ड्राइव यकीनन उनके बेस्ट शॉट में से एक थी।
