वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले हैं। इस नई बैटिंग पोजिशन को वो कितना अपना बना पाएंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन अब उन्होंने इस नई बैटिंग पोजिशन को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। गिल घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए भी तीसरे नंबर पर खेलते हैं ऐसे में उन्हें इस नंबर को अपना बनाने में ज्यादा तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
हालांकि, गिल ने ये खुलासा किया है कि उन्होंने ही टीम प्रबंधन से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने की इच्छा व्यक्त की थी और सौभाग्य से, प्रबंधन ने उनकी बात को मान भी लिया। गिल ने इस टेस्ट से पहले दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया, "उन्होंने (टीम प्रबंधन) मुझसे पूछा कि मैं कहां बल्लेबाजी करना चाहता हूं और मैंने कहा कि मैं नंबर 3 चाहता हूं। ये एक पोजिशन है जिसे मैं अपना बनाना चाहता हूं।"
इसके साथ ही गिल ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में नई गेंद का सामना करने पर भी बात की, उनका मानना है कि ये उनकी नई भूमिका में उनके काम आएगा। आगे बोलते हुए शुभमन ने कहा, “नई गेंद से खेलना हमेशा अच्छा होता है। मेरे पास नई गेंद का अनुभव है और जब आप नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं तो ये बहुत अलग नहीं होता है, हालांकि इसमें थोड़ा सा अंतर होता है।''