IPL 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। GT का रिकॉर्ड अपने घर पर काफी शानदार रहा है, ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे गुजरात टाइटंस के उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस की दुनिया हिला सकते हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों को आप अपनी फैंटेसी टीम का भी हिस्सा बना सकते हैं।
शुभमन गिल (Shubman Gill)
गुजरात टाइटंस के स्टार सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल का रिकॉर्ड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी शानदार रहा है। आईपीएल 2023 में शुभमन गिल अब तक 15 मैचों में अपनी टीम के लिए 55.53 की औसत से कुल 722 रन ठोके चुके हैं। यह युवा खिलाड़ी बिना कोई जोखिम उठाए रनों का अंबार लगाता है, ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए वह एक बड़ा खतरा होंगे।