IPL 2023 का पहला प्लेऑफ मैच मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार (23 मई) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल इतिहास में अब तक सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का कुल तीन बार आमना-सामना हुआ है जिसके दौरान तीनों ही बार टाइंटस ने जीत हासिल की है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे हार्दिक की सेना के उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो अब चेपॉक यानी चेन्नई सुपर किंग्स के घर पर सुपर किंग्स को अपने दम पर बड़ा झटका दे सकते हैं। इन खिलाड़ियों को आप अपनी फैंटेसी टीम का हिस्सा भी बना सकते हैं।
राशिद खान (Rashid Khan)
अफगानी गेंदबाज़ राशिद खान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक के मैदान पर ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। दरअसल, एमए चिदंबरम स्टेडियम में स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलती है। ऐसे में राशिद सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ों को खूब परेशान कर सकते हैं।

