Rishabh Pant News: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम इंडिया के वाइस कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ये खुलासा किया है कि ऋषभ पंत ने शनिवार, 22 जनवरी को ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो बीमार हैं।
दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला होने वाला है जिससे पहले टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत करने आए थे। यहां पर ही उन्होंने ऋषभ पंत की तबीयत ठीक ना होने की बात बताई। शुभमन ने कहा, 'ऋषभ को वायरल हो गया है जिस वजह से उन्होंने आज ट्रेनिंग सेशन मिस किया।'
गौरतलब है कि मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में ऋषभ पंत, टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बैटर केएल राहुल के अलावा एकमात्र विकेटकीपर ऑप्शन हैं। ऐसे में अगर वो बीच टूर्नामेंट में ज्यादा बीमार पड़ जाते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। ऐसे में फैंस तो यही उम्मीद करेंगे कि ऋषभ पंत की तबीयत ज्यादा ना बिगड़ी हो और वो जल्द ही स्वस्थ हो जाए।
Shubman Gill confirms Rishabh Pant missed training sessions today due to viral. (Sahil Malhotra/TOI). pic.twitter.com/ZL0tyJyEQJ
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 22, 2025