शुभमन गिल ने रचा इतिहास, रोहित शर्मा को पछाड़कर बनाया WTC में बड़ा रिकॉर्ड (Image Source: Google)
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गिल ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।
मैच के पहले दिन भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 318 रन पर सिर्फ दो विकेट गंवाए। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया और दिन का खेल खत्म होने तक 173 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कप्तान गिल ने 68 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर पारी को संभालने में अहम भूमिका निभाई। गिल की इस पारी के साथ ही उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल रन 2,717 हो गए हैं, जिससे उन्होंने रोहित शर्मा (2,716 रन) को पछाड़ दिया है।