भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। शुभमन ने दूसरी पारी में 176 गेंदों में नाबाद 119 रन बनाए और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद शुभमन फील्डिंग के दौरान भी छाए रहे और अपने साथी खिलाड़ियों को छेड़ते दिखे।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि शुभमन गिल मैच के तीसरे दिन फील्डिंग करते समय अपने साथी मोहम्मद सिराज को उनके पुराने वायरल वीडियो को लेकर चिढ़ाते हुए दिखे। ये घटना तीसरे दिन शाम की है, जब बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहा था और नजमुल हुसैन शांतो और मोमिनुल हक क्रीज पर थे।
पारी के 22वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे, गिल को नए बल्लेबाज मोमिनुल के लिए सिली पॉइंट पर लाया गया। फील्डिंग पोजीशन की ओर बढ़ते हुए गिल ने मजाकिया अंदाज में चिल्लाते हुए कहा, “मोहम्मद सिराज ऑफिशियल ऑफिशियल आईडी है, बाकी सब फर्जी है।”
naaah you didn’t say this gill
— arnav. (@TheDrArnav) September 22, 2024
Md siraj official ID hai, baaki sab fake hai
pic.twitter.com/vnA3CuIfqK